Srinivas Gowda buffalo racer breaks Usain Bolt record, Know who is he. Kambala racer Srinivas Gowda, whose running exploits during a traditional buffalo race in Karnataka has evoked a social media frenzy, will be assessed by expert coaches at SAI Center, Bengaluru on the instruction of Sports Minister Kiren Rijiju. Rijiju on Saturday asked the top SAI coaches to conduct a trial of the 28-year-old Kambala jockey Gowda after video clips of him running a distance of 100 metres in just 9.55 seconds have surfaced.
कर्नाटक का रहने वाला 28 साल का युवक श्रीनिवास गौड़ा ने भैसों की रेस में 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर की रेस पूरी करके तहलका मचा दिया है...लोगों का दावा है कि युवक ने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है...कर्नाटक में एक युवक काफी चर्चा में आ गया है उसने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकेंड में पूरी कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया हैं...कई लोगों का दावा है कि युवक ने उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है...इस युवक का वीडियो सोशल मिडिया में खुब वायरल हो रहा है...सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होंने के बाद श्रीनिवास गौड़ा के वीडियो को लोग लगातार खेल मंत्री को टैग कर रहे हैं...इसके बाद अब केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट किया है और श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाए जाने की बात कही है....
#SrinivasGowda #UsainBolt #IndianbuffaloRacer